उत्तराखण्ड : गुलदार ने एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर बछड़े पर हमला कर दिया । जिससे बछड़ा घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार जसपुर, ऊधम सिंह नगर कोतवाली अंतर्गत गांव निवारमुणडी निवासी सूरज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने 30 जनवरी 2025 को प्रातः करीब 6:30 अपने घर का मुख्य द्वार खोला, तभी एक गुलदार उनके घर में घुस गया । उसने उनकी गाय के छोटे बछड़े पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया। परिजनों द्वारा शोर मचाने व पीछा करने पर बड़ी मुश्किल से गुलदार बछड़े को छोड़कर भागा । गुलदार के हमले से बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया । सूरज सिंह ने घायल बछड़े का उपचार कराया और वन क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर उचित मुआवजा देने की मांग की ।