-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: कल्की धाम शक्ति पीठ सम्भल के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 5 फरवरी 2025 को गढ़ी नेगी, जसपुर में एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद वे जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के आवास पर पहुंचे । जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, सिद्धार्थ मोहन सिंघल, भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर सुदेश कुमार चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, सुधीर कुमार बिश्नोई, तरुण गहलोत, नीरज कुमार उर्फ रुबी पधान, रणवीर चौधरी आदि मौजूद रहे।