-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में डॉक्टर एमपी सिंह नर्सिंग होम मार्ग करीब एक दशक से बुरी तरह क्षतिग्रस्त था । जबकि यह नगर का मुख्य बाइपास मार्ग है और इस मार्ग पर रात-दिन काफी आवागमन रहता है । इस मार्ग में गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे थे। वर्षा होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता था और कीचड़ हो जाती थी सामान्य मौसम में काफी धूल उड़ती थी । जिससे वाहन चालकों ,अन्य राहगीरों व खास तौर से आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था । जिसके मद्देनजर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल व अन्य भाजपा नेताओं की सिफारिश पर इस मार्ग की मरम्मत कराई गई । जिससे राहगीरों को गड्ढा युक्त सड़क से निजात मिल गई। करीब एक दशक बाद इस मार्ग की मरम्मत होने से क्षेत्रवासी अत्यधिक खुश हैं ।
Post Views: 110