संत निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण की ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ परियोजना के अंतर्गत जसपुर क्षेत्र में भी शुरू किया गया सफाई अभियान 

– सुशील चौहान
उत्तराखंड: जसपुर , ऊधम सिंह नगर में संत निरंकारी मिशन के  प्रोजेक्ट ‘अमृत’ के अंतर्गत चल रही “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” परियोजना के तृतीय चरण का शुभारंभ 23 फरवरी 2025 को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में यमुना नदी के छठ घाट आईटीओ, दिल्ली पर किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मिशन के जोनल इचार्ज राज कपूर निरंकारी ने बताया कि यह परियोजना जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है, ताकि हमारी आने वली पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण मिल सके । उन्होंने बताया कि यह जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया था। जिसका उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाना भी है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं उनके  संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान के पहले दो चरणों को अपेक्षित सफलता मिली। इसी प्रेरणा के साथ, तृतीय चरण को अधिक व्यापक, प्रभावी और दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक नई उमंग पैदा कर सके ।
इस अभियान के अंतर्गत। संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों द्वारा 23 फरवरी  2025 को नगर पंचायत महुआ डाबरा, जसपुर ऊधम सिंह नगर में भी सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। । जिसके दौरान सरकारी तालाब की सफाई का कार्य किया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम सिंह, ईओ आदित्य जोशी, संयोजक अरुण कुमार तथा मिशन के जोनल इचार्ज राजकपूर निरंकारी और मिशन के अन्य अनुयाई गुरदयाल सिंह और सेवादल संचालक अमरजीत सिंह, सेवादार आदि उपस्थित रहे ।