जसपुर में एक कांवरिया की कांवर से गंगाजल चोरी, भड़के कांवरिया व सेवादार , गंगाजल चोर को तुरंत पकड़ने की मांग को लेकर सड़क पर बैठे धरने पर,जमकर की नारेबाजी, किया जबर्दस्त हंगामा, कोतवाली का किया घेराव, गंगा जल चोर के पकड़े जाने पर शांत हुए गुस्साए कांवरिए व सेवादार, पुलिस ने 2 घंटे में कर दिया घटना का खुलासा, मंदबुद्धि निकला गंगाजल चोरी करने वाला युवक

~सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: कांवड़िया मोहल्ला गांगू वाला, जसपुर, ऊधम सिंह नगर निवासी जीतू पुत्र सतवीर हरिद्वार से पिट्ठू कांवर लेकर 25 फरवरी 2025 को जसपुर पहुंचा । जहां वह सुभाष चौक के पास स्थित कांवर सेवा शिविर के पास अपनी कांवर को रख कर (झुला कर) नहाने के लिए के लिए चला गया । इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त कांवड़िए की कांवर से गंगा जल चोरी कर लिया गया । जिससे कांवरिए उनके सेवादार बुरी तरह भड़क गए। उत्तेजित कांवड़िए व उनके सेवादार सुभाष चौक पर सड़क पर धरने पर बैठ गए और गंगाजल चोर को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर नारे बाजी करने लगे । इसके अलावा काफी उत्तेजित कांवरियों व सेवादारों ने कोतवाली जा घेरी और पुलिस को घटना की जानकारी दी । उत्तेजित कांवरिए गंगाजल चोरी करने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़ गए । घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल तत्काल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया ओर उच्च अधिकारियों को बसतु स्थिति से अवगत कराया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को तत्काल घटना का खुलासा कर गंगाजल चोर को पकड़ने का सख़्त निर्देश दिया।‌ इस पर अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में जसपुर पुलिस टीम तत्काल गंगाजल चोर को पकड़ कर घटना का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गंगाजल चोर की फुटेज निकालकर मुखबिर मामूर कर ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए गंगा जल चोरी करने वाले राजेश पुत्र स्व जितेंद्र निवासी वी आई पी कालोनी, जसपुर को उसके घर से पकड़ ने कामयाबी हासिल कर ली । उससे चोरी हुआ जल बरामद किया गया । उसके बाद पुलिस ने घटना से उत्तेजित हुए कांवड़ियों व उनके सेवादारों को स्थानीय लोगो की मदद से शांत कर रोड से हटाकर शांति व्यवस्था कायम की और कांवड़िया जीतू को उसकी पिट्ठू कावड़ उसे सुपुर्द की । पुलिस ने करीब 2 घंटे के अंदर घटना का खुलासा एक बड़ी कामयाबी हासिल की । पुलिस ने बताया कि गंगाजल चोरी करने वाला युवक मंदबुद्धि है और उसे अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं है।

उक्त घटना का खुलासा करने में हेड कांस्टेबल देवेंद्र पांडेय, कांस्टेबल अनुज वर्मा व कांस्टेबल राजकुमार ने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर घटना का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । घटना का खुलासा किये जाने पर लोगों ने जसपुर पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की।