जसपुर के फहीम अहमद बने ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के उत्तराखण्ड प्रदेश महासचिव

– सुशील चौहान

उत्तराखंड: जसपुर ऊधम सिंह नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी फहीम अहमद को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की उत्तराखण्ड इकाई का प्रदेश महासचिव बनाया गया है । यह निर्णय दिल्ली में आयोजित सोसायटी की खिदमतगार मीटिंग में लिया गया । फहीम अहमद के आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी का प्रदेश महासचिव बनने पर उनके शुभचिंतकों व अन्य लोगों ने बधाई दी । जिम में नाजिम सिद्दीकी, हाजी  कासिम, इरशाद, फरमान, हसनैन आदि शामिल हैं ।