महुआ डाबरा नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक आत्माराम वर्मा सेवा निवृत्त, किया गया सम्मानित, दी गई भावभीनी विदाई  

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: पीएम श्री महुआ डबरा इंटर कलेज के सहायक अध्यापक (एलटी) आत्माराम वर्मा सेवा निवृत्त हो गये ।
नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा के सेवा निवृत्त अध्यापक आत्माराम वर्मा को विदाई देने हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के अध्यापकों व अन्य कर्मचारीयों ने उनका स्वागत किया और उन्हें भावभीनी विदाई दी ।  कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल कुमार वर्मा ने उनके कार्यकाल की सराहना की । उन्होंने कहा कि वर्मा जी का सेवा कल निर्विवाद रहा । उन्होंने अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया । जो उनके धैर्यवान व अनुशासित होने का परिचायक है । इतना ही नहीं वे सौम्य स्वभाव व मृदु वाणी के धनी हैं । ऐसे व्यक्तित्व को आत्मसात कर विद्यार्थी अपने जीवन में उतारें । उन्होंने श्री वर्मा के इस विद्यालय में विभिन्न समितियों के प्रभारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक काम को समयबद्धता व ईमानदारी से किया गया। सेवानिवृत्त अध्यापक आत्माराम वर्मा ने भावुक मन से सभी का आभार व्यक्त किया और अपने जीवन के वास्तविकता से अवगत कराया और अध्यापकों से भी भाईचारे व पूर्ण निष्ठा के साथ  कार्य करने का अनुरोध किया । अन्य वक्ताओं ने भी आत्माराम वर्मा के सेवाकाल व उनके व्यक्तित्व की सराहना की । राजकीय शिक्षक संघ,जसपुर के अध्यक्ष कौशल चौधरी, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल,  इससे पूर्व प्रधानाचार्य अतुल कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता डॉ तजम्मुल हसन, ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत आत्माराम वर्मा को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा महाकाव्य गीता भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर महेंद्र सिंह, सुरेश यादव, अजय कुमार, डॉक्टर तजम्मुल हसन, नाजिम कमर, हरीश शर्मा, कालिका प्रसाद सुमन, नीतू सैनी, नूतन रानी, मोनिका, नफीस अहमद, जयवीर सिंह, राम संजीवन , राधा कृष्ण तिवारी, राजेश चौधरी, सरीस  आलम, राजीव, अरुण कुमार, मनोज कुमार, राम कीर्ति आदि मौजूद रहे।