– सुशील चौहान
उत्तराखण्ड; जसपुर अग्निशमन केंद्र की टीम ने प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा के नेतृत्व में अग्नि काण्ड की जांच की। जांच करने के बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जांच में आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया । गौरतलब है कि आग लगने के कारण का पता न चल पाने के कारण यह अग्नि काण्ड चर्चा के घेरे में आ गया है । सवाल उठ रहा है कि आखिर कार गैराज में लगी तो लगी कैसे ? । इस अग्नि काण्ड के संबंध में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं । ज्ञात हो कि विगत 6 मार्च को उत्तराखण्ड के जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर की पंजाबी कॉलोनी में एक कार गैराज में भीषण आग लग गई थी। जिससे गैराज में खड़ी दो कारें जल कर खाक हो गई थीं और भारी नुक्सान हो गया था ।