-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) का राज्य स्तरीय द्विवार्षिक महाधिवेशन शनिवार को हल्द्वानी में आयोजित किया गया । संगठन के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की । उसके बाद नई कार्यकारिणी की चयन प्रक्रिया शुरू की गई। विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों में से 19 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। सदस्यों के चुनाव के बाद संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। महासचिव और सचिव को छोड़कर शेष सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए । दया जोशी को अध्यक्ष, बागेश्वर के दीपक पाठक और हरिद्वार के सुशील शर्मा को उपाध्यक्ष, हरिद्वार के हरपाल सिंह को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। अल्मोड़ा के गोपाल दत्त गुरुरानी महासचिव बने । बागेश्वर के जगदीश उपाध्याय व पौड़ी के पुष्पेंद्र राणा सचिव बने । चंपावत के गिरीश बिष्ट व अल्मोड़ा के कैलाश भट्ट संगठन मंत्री बने । चंपावत के बाबा आदित्यनाथ व जसपुर के समीर परवेज प्रचार मंत्री बने । नौ कार्यकारिणी सदस्य चुने गए । जिनमें गदरपुर से सुरजीत बत्रा, संजय साह जगाती, राजकुमार, पूरन रूवाली, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर जोशी, महेशानन्द,अरूण कुमार शामिल हैं। रविवार को सभी चयनित पदाधिकारियों का मल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक रहे। इस मौके पर नैनीताल के जिला अध्यक्ष धर्मानंद खोलिया, महासचिव ईश्वरी दत्त भट्ट तथा सभी जिलों से आए मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
Post Views: 110