होली का त्योहार मनाने की तैयारी जोरों पर, जसपुर में जहां-तहां सजीं रंग अबीर-गुलाल की दुकानें, लगे बाजार की रौनक में चार चांद

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : लोगों द्वारा परम्परागत होली का त्योहार मनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। जगह-जगह होली के सामान की दुकानें सजी हुई हैं। जिन पर रंग, अबीर-गुलाल, रंग-बिरंगी पिचकारियां व होली का अन्य सामान बिक रहा है। जिससे बाजार की रौनक में चार चांद लग गए हैं । जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में मेन बाजार, ठाकुर मंदिर, गांधी पार्क रोड पर होली के सामान की दुकानें लगी हुई हैं । जिन पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं । इस क्षेत्र में होली के मौके पर विशेष व्यंजन के रूप में गुजिया बनाने की परंपरा चली आ रही है । लोग होली के कई दिन पहले से ही गुजिया बनानी शुरू कर देते हैं । पिछले कई दिनों से घर-घर गुजिया बन रही हैं । गुजियों का सामान खरीदने वाले लोगों की दुकानों पर भीड़ लग रही है । जिससे बाजार में काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है ।