क्षय रोग उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत जसपुर के गांव सूरजपुर में आयोजित शिविर में दी गई क्षय रोग से बचाव और उसके उपचार की जानकारी

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड : क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए कार्यरत संगठन इंडिया इम्पैक्ट प्रोजेक्ट WHP द्वारा टीबी जागरूकता देश भर में क्षय रोग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के गांव सूरजपुर एक शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के गांव सन्यासियों वाला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर डॉक्टर सुजाता ने कहा समुदाय स्तर पर टीबी के प्रति लोगों को सचेत करने और सही उपचार की जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। वे स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर लोगों तक यह संदेश पहुंचा रही हैं कि टीबी एक संक्रामक लेकिन पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है । यदि समय पर सही उपचार लिया जाए। इस अभियान के तहत WHP द्वारा टीबी चौपियन की भी पहचान की गई है। जिन्होंने खुद टीबी से लड़ाई लड़ी है और अब अपने अनुभव साझा कर अन्य लोगों को समय पर जांच और पूरा इलाज कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया इंपैक्ट प्रोजेक्ट (WHP) संस्था, जो कि टीबी कार्यक्रम पर कार्य कर रही है । संस्था के समुदाय समन्वयक अक्षय प्रताप व डॉक्टर सुजाता सिंह (CHO) ने लोगों को क्षय रोग (टीबी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, WHP द्वारा चिन्हित टीबी चैम्पियन अर्चना रानी ने टीबी से बचाव और इसके पूर्ण उपचार को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि टीबी का इलाज बीच में छोड़ना बेहद खतरनाक हो सकता है, जिससे रोगी की हालत और बिगड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए WHP और स्थानीय स्वास्थ्य संगठनों द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि इलाज को अधूरा न छोड़ें और दवा की पूरी अवधि तक इसे लें। इस मौके पर टीवी चैंपियन अर्चना रानी डॉक्टर सरिता सिंह डॉक्टर नीरज चौहान, आशा वर्कर सुधा तथा बीएसवी कन्या महाविधालय NSS जसपुर की छात्राएं उपस्थित रहीं ।