उत्तराखण्ड सरकार के गौरवशाली 3 वर्ष पूरे होने पर जसपुर में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन, 62 शिकायतें हुईं दर्ज, शिकायतों के निस्तारण हेतु कराया गया संवाद, विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी, चिकित्सा शिविर में हुआ 500 मरीजों का पंजीकरण, 200 मरीजों की हुई शुगर व ब्लड की जांच,11 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा लोगों का मन,नगर के पुराना नगर पालिका चौक में शाम को किया गया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार के गौरवशाली 3 वर्ष पूर्ण होने पर जसपुर में कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में विशाल बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं । शिविर में 62 शिकायतें दर्ज की गईं । उप जिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान ने दर्ज शिकायतों से संबंधित फरियादियों व संबंधित अधिकारियों को बुलाकर संवाद करा कर स्थिति को स्पष्ट किया और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए । चिकित्सा शिविर में जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरेंद्र गहलोत के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का निशुल्क उपचार किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । शिविर में करीब 500 मरीजों का पंजीकरण कर उनका निशुल्क परीक्षण व उपचार किया गया। शिविर में करीब 200 लोगों की शुगर में ब्लड की जांच की गई । 11 लोगों ने रक्तदान किया । इस से पहले मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष ( दर्जा मंत्री) कैलाश पंत ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दर्जा मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में सेवा सुशासन और समग्र विकास को समर्पित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ने अपनी सफलता के 3 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं । इन तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रृंखला में खड़ा कर दिया । उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उनके अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने भी उत्तराखण्ड सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि 3 वर्षों में सरकार ने समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, सख्त धर्मांतरण कानून, दंगाविरोधी कानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया ।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का एसडीएम चतर सिंह चौहान ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार , पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेन्द्र मोहन सिंघल, काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल आदि वक्ताओं ने संबोधित किया । बीच-बीच में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक व योगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांय करीब 6 से रात्रि 8:00 बजे तक नगर के ऐतिहासिक पुराना नगर पालिका चौक में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया । जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की गंगा बहाई और स्कूली बच्चों ने शानदार व योगा का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रमों का संचालन एन सी सी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने किया । कार्यक्रमों में खड़क सिंह चौहान, राजकुमार चौहान, डॉ सुदेश कुमार , डॉ एमपी सिंह , सुरेंद्र सिंह चौहान , अशोक खन्ना, बलराम तोमर , शीतल जोशी, कमल चौहान , गुरताज भुल्लर , पालिकाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद सम्राट, महुआ डाबरा चेयरमैन गायत्री देवी, राजकुमार गुंबर, मनप्रीत सिंह लाडी , महेश प्रजापति, जितेंद्र यादव , रेखा तिवारी , उमा बिश्नोई ,अनीता पवार ,वीना नागर,मोहिनी शर्मा,सनी पधान , नीरज उर्फ रुबी,अभिषेक चौहान, अनिल नागर, अंकुर सक्सेना, विशाल कश्यप, अवतार सिंह, भगवान दास गौतम, हरिपाल सिंह, नीलकमल शर्मा, मनोज चौहान, सुधीर विश्नोई, सत्यम जोशी, सूरज सिंह प्रजापति,प्रेम सिंह सहोता, महाराज सिंह चौहान, तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ,पालिका ईओ शाहिद अली तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।