बंदरों द्वारा गिराई गई ग्रिल से रास्ते में सरिया का जाल बांध रहे 2 मजदूर व मकान मालिक घायल,एक मजदूर की हालत गंभीर, जोलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है उपचार

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के गांव कासमपुर में 9 अप्रैल को एक व्यक्ति के भवन निर्माण हेतु  मजदूर रास्ते में सरिया का जाल बांध रहे थे, तभी अचानक आपस में लड़ रहे बंदरों ने पास के मकान की ग्रिल गिरा दी । जिससे जाल बांध रहे मजदूर मोहल्ला पट्टी चौहान,जसपुर निवासी प्रेम शंकर पुत्र विक्रम सिंह गंभीर रूप से  घायल हो गया । जबकि मोहल्ला पट्टी चौहान जसपुर का ही दूसरा मजदूर दिनेश पुत्र प्रेम सिंह व मकान मालिक कासमपुर निवासी सोनू मामूली रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार हेतु जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल प्रेम शंकर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । जहां उसे काशीपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जब वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे उपचार के लिए 11 अप्रैल को जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है । बताया गया कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है ।