-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड। जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र में एक माह के अंदर 3 हत्याएं हो चुकी हैं। जिन 3 लोगों की हत्याएं हुई हैं उनमें दो युवक व एक महिला शामिल है । इनमें से सबसे पहली हत्या ईद की रात में मोहल्ला नई बस्ती निवासी युवक अरमान की हई । उसके बाद 17 अप्रैल को कोतवाली अंतर्गत गांव मेघा वाला निवासी युवक सैंकी ने अपनी चाची सुनीता देवी त्को उसकी गर्दन पर पाठल से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसी क्रम में 21 अप्रैल की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने कोतवाली अंतर्गत गांव निवार मुंडी के शादीशुदा युवक बाबूराम सिंह (37 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुक्खन सिंह की हत्या कर दी । 22 अप्रैल की सुबह को उसका शव जसपुर- भगवंत पुर मार्ग पर बिजली घर के पास आबादी से सटे खेत के किनारे पर पड़ा मिला था । एक के बाद एक हत्या होने से क्षेत्रवासी काफी हैरान हैं कि आखिर एक के बाद एक हत्या क्यों हो रही है और हत्याओं का क्रम क्यों नहीं थम पा रहा है ? । क्षेत्र में एक के बाद एक हत्या होना क्षेत्र में अपराध बढ़ने का प्रमाण है । कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक हत्या होने से पुलिस भी काफी परेशान नजर आ रही है । वैसे पुलिस काफी सक्रिय है। पुलिस हत्याओं का खुलासा करने में काफी मेहनत कर रही है । पुलिस हत्या की उक्त 3 घटनाओं में से 2 हत्याओं का खुलासा कर चुकी है । 21 अप्रैल की रात्रि में हुई बाबूराम सिंह की हत्या की घटना का खुलासा होना शेष रह गया है । पुलिस इस घटना का भी खुलासा करने में जुटी हुई है । अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह से इस संबंध में दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया गया । लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण उनसे वार्ता नहीं हो पाई । जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल छुट्टी पर हैं। उनकी गैर मौजूदगी में कोतवाली के एस एस आई जावेद मलिक से भी हत्या की घटनाओं के बढ़ते क्रम के संबंध में दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे भी इस संबंध में वार्ता नहीं पाई । गौरतलब है कि इससे कुछ माह पूर्व गांव कलिया वाला में भी एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी । कुल मिला कर जसपुर कोतवाली क्षेत्र में अब तक कुल चार लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं ।