-सुशील कुमार चौहान
उत्तराखण्ड: चोरों ने काशीपुर के एक घर का ताला तोड़कर नगदी सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चोरी कर ली । पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर घर से चोरी हुई मोटरसाइकिल व नकदी बरामद कर घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त ली ।

जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर काशीपुर मोहल्ला पक्का कोट निवासी महिला रेखा देवी पत्नी ईश्वरी लाल ने 4 मई 2025 को काशीपुर पुलिस को तहरीर दी कि वह दिनांक 27-04-25 को निजी कार्य से लुधियाना गयी थी और जब वह दिनांक 30-04-25 को वापस अपने घर आयी तो उसने घर का ताला टूटा पाया । चोर उसके घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर खड़ी मोटर साइकिल व घर में रखे सोने के आभूषण तथा नगदी चोरी करके ले गये । पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305(ए)/331 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी विपुल जोशी को सौंपी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को जल्द स जल्द घटना का खुलासा करने का सख्त आदेश व आवश्यक निर्देश दिए । इस पर घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सक्रियता से घटनास्थल को जाने वाले लिंक रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी और पुलिस ने मुखबिर मामूर कर सुरागरसी पतारसी करते हुए लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की । जिसके आधार पर पुलिस टीम ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी के माल के साथ काशीपुर ईदगाह के पास से गिरफतार कर लिया । जिनमें सूजल कश्यप पुत्र संजू कश्यप निवासी पक्का कोट, काशीपुर व कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी निवासी पक्का कोट, काशीपुर शामिल हैं। जिनके पास से घर से चोरी की गई मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस व 1100 नगद बरामद हुए ।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एस आई विपुल जोशी,एस आई गिरीश चन्द्र, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ,एसपीओ माजिद व एसपीओ राहुल शामिल रहे ।