राजस्व विभाग व नगर पंचायत महुआ डाबरा की संयुक्त टम ने नगर पंचायत क्षेत्र की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया,चेयरमैन ने की पार्क बनाने की घोषणा

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: नगर पंचायत महुआ डाबरा अंतर्गत एक सरकारी भूमि पर महुआ डाबरा के एक व्यक्ति ने पिछले काफी समय से कब्जा कर रखा था । दिनांक 10 मई 2025 को राजस्व विभाग व महुआ डाबरा नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने इस सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया । कब्जा मुक्त कराई गई नगर पंचायत महुआ डाबरा के खसरा नंबर 27 की इस भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 3:25 बीघा है । चेयरमैन गायत्री देवी ने घोषणा की कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयंती पार्क का निर्माण कराया जाएगा ।