क्षत्रिय महासभा द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में क्षत्रिय महा सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आदित्य गहलोत के प्रतिष्ठान पर किया गया । जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती संबंधी कार्यक्रम तय किया गया । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 मई को सांय 5:00 बजे जसपुर के पृथ्वीराज चौहान चौक पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई जाएगी । पहले हवन किया जाएगा, मिष्ठान वितरण किया जाएगा और उसके बाद पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा । बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान, आदित्य गहलोत, गजेंद्र सिंह चौहान,हिमंचल सिंह, राकेश कुमार गिरवर सिंह, पवन चौहान, लोकेश चौहान, शैलेंद्र गहलोत आदि मौजूद रहे।