-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर से लापता हुए हाई स्कूल के दो नाबालिक छात्र चंडीगढ़ में मिले । पुलिस ने दोनों छात्रों को उनके परिजनों को सौंप दिया । दोनों छात्रों के सकुशल घर पहुंचने पर दोनों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । उन्होंने बच्चों के से कुशल घर पहुंचने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
ज्ञात हो कि दिनांक 13.05. 2025 मोहल्ला भूप सिंह, जसपुर के 2 छात्र घर से हाई स्कूल का रिजल्ट देखने साथ गए थे । उनमें से एक छात्र के 72% नंबर आए ,जो परिवार के अपेक्षा अनुसार कम थे । डांट खाने के डर से वह घर नहीं लौटा और अपने साथी छात्र के साथ बस में बैठ कर चंडीगढ़ पहुंच गया था । दोनों छात्रों के घर न लौटने पर परिजन अत्यधिक चिंतित हो गए । यहां तक कि उनके घर में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा था । उपरोक्त मामले में पहले छात्र के पिता ने गुमशुदगी की तहरीर दी । पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर धारा 140(3) BNS के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा को अवगत कराया। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने स्थानीय पुलिस को सख्त आदेश दिया कि गुम हुए छात्रों को जल्द से जल्द तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा जाए । इस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में गुम हुए छात्रों की तलाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम गुम हुए छत्रों की तलाश करते-करते चंडीगढ़ पहुंची और उसने गुम हुए छात्रों को बरामद कर 18 मई 2025 को उनके परिजनों को सौंप दिया । दोनों बच्चों के सकुशल घर आने पर दोनों के परिवारों में खुशी का ठिकाना न रहा । दोनों बच्चों के परिवारों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल,एसआई ललित सिंह, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र पांड्या, एसओजी कांस्टेबल कैलाश शामिल रहे ।