-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा साईबर अपराध की रोकथाम हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राईम, श्रीमती निहारिका तोमर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह द्वारा चेन्नई तमिलनाडू में इंजीनियर के साथ हुए साईबर फ्राड के अनावरण हेतू कोतवाली जसपुर को चेन्नई पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित करने के आदेश देकर टीम का गठन किया गया था। चेन्नई पुलिस के बताये अनुसार कोतवाली जसपुर पुलिस टीम द्वारा साईबर फ्राड करने वाले वसीम और दाउद को ट्रेस कर ,पकडकर चेन्नई पुलिस के सामने पेश कर गहन पूछताछ करने के बाद चेन्नई पुलिस द्वारा दिनांक 25.05.2025 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपितों को जसपुर, ऊधम सिंह नगर न्यायालय जसपुर के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपियों को चेन्नई पुलिस के साथ भेज दिया गया । जहां पर चेन्नई पुलिस द्वारा सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आरोपियों को चेन्नई जेल भेजा जायेगा । जनवरी 2025 में चेन्नई के इंजीनियर PK PARTHASARTHI के साथ तमिल मैटरोमोनियल साईट पर धानुश्री नामक महिला ने दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर इंजीनियर का 01 करोड 39 लाख रुपये आनलाईन ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करवाने का लालच देकर साईबर फ्राड के माध्यम से अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया । उक्त प्रकरण में वादी PK PARTHASARTHI की तहरीर के आधार पर साईबर पुलिस स्टेशन चेन्नई में मुकदमा एफआईआर नं – 09/2025 धारा 318(2)/319(2) BNS OR 66 D IT ACT के तहत पंजीकृत किया गया। विवेचना के प्रकाश में आया की इंजीनियर के खाते से 12 लाख 43 हजार रुपये सानिया परवीन निवासी जसपुर के AXIS BANK खाते में ट्रांसफर हुए । जिसके बाद उक्त पैसै को सानिया परवीन के खाते से वसीम के AXIS BANK खाते में ट्रांसफर कर वसीम , दाउद और तरुण भारद्वाज द्वारा नगद निकालकर 02-03 % कमीशन लेकर साईबर गैंग के अन्य सदस्यों गोगा उर्फ गांधी , प्रियाशु अरोरा, नितिन अटवाल, मोनिश सैफी को दे दिया गया । इसके आरोपी अभियुक्त वसीम , दाउद औरलंऋ तरुण भारद्वाज ने एक साथ मिलकर पीछले कुछ महीनों में लगभग 50-60 लाख रुपये साईबर फ्राड के माध्यम से अलग -अलग कस्टमर के खातों में प्राप्त किये गये थे । वसीम और दाउद साथ मिलकर चांद मस्जिद वाली गली, जसपुर में C H C सेन्टर चलाते थे । जहां पर भोले भाले गरीब लोगो को बहला- फुसलाकर उनके खाते खुलवाकर पासबुक, चैकबुक, ए0टी0एम0 आदि अपने पास रख लेते है , जिसका इस्तेमाल अभियुक्तगण साईबर फ्राड ट्राजक्शन में करते है । वसीम, दाउद औऱ तरुण भारद्वाज के तार इण्टरनेशनल साईबर गैंग से जुडे है । प्रियाशु अरोरा, नितिन अटवाल दुबई में रहकर साईबर गैंग चलाते है , जो मोनिश सैफी और गोगा उर्फ गांधी के माध्यम से खातों का होल्ड रखने वाले लोगो से सम्पर्क कर साईबर गैंग चलाते थे । 09 लाख 80 हज़ार रुपये कैश और तमंचों के साथ फ़रवरी 25 में काशीपुर एसओजी टीम द्वारा दाऊद और तरुण भारद्वाज को गिरफ्तार कर थाना काशीपुर में मुक़दमा एफ आई आर नंबर -84/25 धारा 3/25 ARMS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया था ।
जनहित सूचना- किसी भी लालच और प्रलोभन से बचे , आपका बैंक खाता आपकी जिम्मेदारी है , लालच में आकर किसी अनजान व्यक्ति को अपना खाता ना खोलने दे । आपके खातों का इस्तेमाल साईबर फ्राड व अन्य अपराध में किया जा सकता है । यदि आपके खाते का इस्तेमाल किसी साईबर अपराध में होता है तो यह आपकी जिम्मेदारी होगी और आपके खिलाफ कानूनी रुप से कार्यवाही की जायेगी । भारत के किसी भी कौने में यदि साईबर अपराध होगा और पैसा आपके खाते में ट्रांसफर होगा तो मुकदमा आपके खाते के विरुद्ध पंजीकृत किया जायेगा ।
गिरफ्तार आरोपी:
1- मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद इस्माईल निवासी चांद मस्जिद के पास मोहल्ला नई बस्ती थाना जसपुर उम्र 32 वर्ष
2- मोहम्मद दाउद पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी नहर पार मोहल्ला नई बस्ती थाना जसपुर उम्र 22 वर्ष
जसपुर पुलिस टीम:

जगगदीश सिंह ढकरियाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर, एस आई जावेद मलिक,एस आई सुशील कुमार,हेड कांस्टेबल देवेन्द्र पाण्डेय,कांस्टेबल कुलदीप सिंह,कांस्टेबल इन्दर सिंह,महिला कांस्टेबल सीमा आर्य
चेन्नई पुलिस टीम:
DSP VINAYAGAMURTHI,
SI NATRAJAN, PC RAKESH,
PC VIGNESH,WPC SANKARI