जसपुर क्षेत्र के गांव राजपुर में करंट लगने से दो भैंसों की मौत, मुआवजा देने की मांग 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के क्षेत्र जसपुर अंतर्गत गांव राजपुर नवासी नूर मोहम्मद पुत्र गफूर 16 जून को पास के गांव किशन पुर स्थित अपने खेत में पशु चराकर घर लौट रहा था, तभी एल टी विद्युत लाइन लाइन का तार टूट कर खड्ड में गिरा हुआ था । जैसे ही उसकी दो भैंसें पानी पीने के लिए खड्ड में घुसी तो उन्हें करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । जैसे ही भैंसों को करंट लगा तो वह सन्न रह गया और उसने जल्दी से पीछे आ रही अन्य दो भैंसों को खड्ड में घुसने से रोका । तब कहीं जाकर उनकी जान बची । नहीं तो उनकी भी मौत हो जाती । घटना का पता चलने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। तुरंत घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी गई । इस पर  विद्युत विभाग ने तुरंत उक्त विद्युत लाइन की विद्युत आपूर्ति बंद की। नूर मोहम्मद ने मांग की है कि उसे उसकी भैंसों का उचित मुआवजा दिया जाए।