-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: गुलदार ने दिनदहाड़े जसपुर क्षेत्र के गांव चतरपुर बगीची में एक व्यक्ति के घर में घुसकर एक बछिया को मौत के घाट उतार दिया ।
जानकारी के अनुसार 23 जून 2025 को जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव चतरपुर बगीची निवासी हरि सिंह पुत्र अमरीक सिंह के घर में उस समय गुलदार घुस गया, जब परिवार के लोग दोपहर में आराम कर रहे थे । गुलदार ने घर में अन्य पशुओं के पास बंधी गाय की छोटी बछिया पर जानलेवा हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । आहट होने पर गुलदार मरी हुई बछिया को छोड़कर भाग गया । परिजनों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन कर्मी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया । गांव वासियों ने बताया कि गुलदार 20 जून 2025 को शास्त्री के दौरान गांव के हरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह की बछिया को भी मौत के घाट उतार गया था। गुलदार द्वारा 3 दिन में 2 दो बछियाओं को मौत के घाट उतारने की घटनाओं से गांव वासियों में दहशत व्याप्त है । गांव वासियों का कहना है कि पहली घटना के बाद विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कार्यवाही नहीं की । दूसरी घटना इसी का परिणाम है । गांव वासियों ने मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए आस पास के क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए , ताकि उन्हें गुलदार के आतंक से निजात मिल सके । गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में गुलदारों का आतंक मचा हुआ है । गुलदार इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है । गुलदार गांव कासमपुर के एक व्यक्ति को व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव मोहम्मदपुर राजौरी की एक महिला को मौत के घाट चुका है।