-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर, जुबक सक्सेना द्वारा काशीपुर व रामनगर कृषि उत्पादन मंडी समिति काशीपुर व रामनगर के सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत पूरन सिंह सैनी
को कृषि उत्पादन मंडी समिति काशीपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूरे उत्तराखड में कृषि उत्पादक मंडी समिति के सबसे सीनियर सहायक लेखा अधिकारी हैं वे मिलनसार, कर्मठ, लगन शील,ईमानदार व साफ छवि के अनुभवी अथिकारी हैं । जबसे उन्होंने काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव पद प्रभार संभाला है । तबसे काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है । गौरतलब है कि प्रभारी सचिव पूरन सिंह उत्तराखंड मंडी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री हैं । उनकी सेवानिवृत्ति के मात्र करीब 7 माह शेष हैं ।
को कृषि उत्पादन मंडी समिति काशीपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूरे उत्तराखड में कृषि उत्पादक मंडी समिति के सबसे सीनियर सहायक लेखा अधिकारी हैं वे मिलनसार, कर्मठ, लगन शील,ईमानदार व साफ छवि के अनुभवी अथिकारी हैं । जबसे उन्होंने काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव पद प्रभार संभाला है । तबसे काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है । गौरतलब है कि प्रभारी सचिव पूरन सिंह उत्तराखंड मंडी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री हैं । उनकी सेवानिवृत्ति के मात्र करीब 7 माह शेष हैं ।