जसपुर क्षेत्र के गांव पतरामपुर के पीड़ितों ने की रास्ते की भूमि पर व्यक्ति विशेष द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग

जसपुर,ऊधम सिंह नगर,उत्तराखंड: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मकान व दुकान ध्वस्त होने से बेघर व बेरोजगार हुए लोगों ने एसडीएम व पुलिस को शिकायती पत्र देकर व्यक्ति विशेष द्वारा निर्माण किए जाने का विरोध किया है और इस निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गई ।

ज्ञात हो कि सन 2024 में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा ग्राम पतरामपुर, जसपुर में 2 दर्जन से अधिक लोगों के मकान व दुकान ध्वस्त किए गए थे । पीड़ित लोगों ने इस संबंध में वाद दायर कर प्रशासन द्वारा अपने मकान व दुकान ध्वस्त किए जाने को गैर कानूनी ठहराया था ‌। पीड़ित लोगों ने 2 जनवरी 2025 को भी एसडीम, जसपुर की गैरमौजूदगी में उनके अधीनस्थ कर्मचारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि ग्राम पतरामपुर,जसपुर में खसरा नंबर 290 की भूमि सरकारी रास्ते की भूमि में दर्ज है । ‌जिस पर एक व्यक्ति विशेष द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है । शिकायत कर्ताओं द्वारा मांग की गई की सरकारी भूमि खसरा नंबर 290 पर हो रहे निर्माण को रोका जाए । शिकायतकर्ताओं ने इस आशय का एक शिकायती पत्र पुलिस को भी सौंपा । शिकायत कर्ताओं में अमनप्रीत सिंह, गज्जन सिंह, साकिर हुसैन, शमशेर सिंह, ठाकुर सिंह, सुखदेव सिंह, शमशाद हुसैन,शमीम अहमद, इरशाद अली, गुरमीत सिंह शामिल हैं ।