त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत,रात-दिन कर रहे हैं जनसंपर्क,मतदाताओं को रिझाने के लिए एक दूसरे की होड़ पर खिला रहे हैं दावत बांट रहे हैं मिठाई-शराब व उपहार,आ रही है मतदाताओं की बहार,प्रत्याशी पानी की तरह बहा रहे हैं पैसा,काफी मच रही है धूम, गुलजार हो रही हैं गांव की सूनी गलियां

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आ गया है । ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आता जा रहा है त्यों-त्यों चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है । प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशियों ने रात दिन एक कर रखा है । उन्हें न दिन में चैन है और न रात को चैन है । उनकी नींद तक हराम हो गई है । प्रत्याशी एवं उनके समर्थक भीषण गर्मी के बावजूद पूरा दिन जनसंपर्क में जुटे रहते हैं। रात को भी देर रात तक चुनाव प्रचार व जनसंपर्क करते रहते हैं । चुनाव प्रचार के लिए महिला व पुरुषों की अलग-अलग टोलियां घूम रही हैं।
प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं और चुनाव प्रचार पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं । गांवों में जगह-जगह प्रत्याशियों के चुनाव कर्यालय खुले हुए हैं । जिन पर भीड़ उमड़ रही है और जमकर कोल्ड ड्रिंक ,पकौड़े चल रहे हैं । मतदाताओं की खूब मौज आ रही है ।
मोहल्ले व गली-गली चुनावी फ्लैक्सियों व पोस्टरों से पटी पड़ी हैं । प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए एक-दूसरे की होड़ में लोगों को सामूहिक दावतें खिला रहे हैं व जमकर दारू पिला रहे हैं । पकड़े जाने के डर से दावतों का इंतजाम प्रत्याशी अपने घरों व चुनाव कार्यालयों के बजाय अन्य स्थानों पर बर्थडे पार्टी बगैरह के नाम से किया जा रहा है । प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क करने के दौरान एक से एक उम्दा मिठाई व उपहार बांट रहे हैं । तरह-तरह के लालच दे रहे हैं । और तो और  प्रत्याशी खुद मिठाई लाल हो रहे हैं । माफी मांग कर वर्षों के गिले-शिकवे दूर कर रहे हैं ।  मतदाता भी कम चालाक नहीं हैं । मतदाता हर प्रत्याशी से वोट देने की कसम खा रहे  हैं । लेकिन वे वोट वहां देंगे जहां उनका मन करेगा । बच्चे भी टोली बनाकर गांवों की गलियों में रोचक चुनावी नारे लगाते घूम रहे हैं । वे भी खूब कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं और पकोड़े खा रहे हैं । लाउडस्पीकर लगे प्रचार वाहन तेज तज आवाज में चुनाव प्रचार करते घूम रहे हैं । चुनाव प्रचार के दौरान गांव में काफी धूम मच रही है । काफी रौनक हो रही है और सूने पड़े गांव गुलजार हो रहे हैं ।