त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत,विभिन्न उम्मीदवारों ने निकाली रैलियां 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी गुरमेज सिंह ने चुनाव पचार के अंतिम चरण में 26 जुलाई 2025 को अपने समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली । जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया ।
33-नारायणपुर जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी महक परवीन के समर्थकों द्वारा भी चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में 26 जुलाई 2025 को रैली निकाली गई । जो ग्राम सन्यासियोंवाला से शुरू होकर उक्त जिलापंचायत क्षेत्र के संबंधित गांवों से होते हुए बाबरखेड़ा में ‍ पहुंचकर समाप्त हो गई । रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया । जसपुर क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विभिन्न अन्य पदों के अन्य प्रत्याशियों द्वारा भी अपनी-अपनी रैलियां निकाली गईं।