~सुशील चौहान
नगर पंचायत महुआडबरा जनपद उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण निकाय सीट है। इस सीट पर चुनावी हलचल मची हुई है। नगर पंचायत
महुआडाबरा के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने धर्मेंद्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है । इसके अलावा 2 पूर्व चेयरमैन गायत्री देवी व बहादुर लाल चुनाव मैदान में हैं और दोनों निर्दलीय प्रत्याशी हैं ।
अन्य 3 प्रत्याशी संजीव कुमार, जोगेंद्री देवी व हरपाल सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं । कुल मिलाकर नगर पंचायत सीट पर आधा दर्जन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । गौरतलब है कि इस सीट पर चेयरमैन पद पहले ओबीसी के लिए आरक्षित किया था ।
लेकिन बाद में यह आरक्षण परिवर्तित कर दिया गया । अब यह सीट अनुसूचित के लिए आरक्षित है। चेयरमैन पद का आरक्षण परिवर्तित होने से चुनाव समीकरण भी बदल गए। पहले चुनाव की तस्वीर कुछ और थी । लेकिन अब कुछ और है । क्योंकि चेयरमैन पद का आरक्षण परिवर्तित होने से प्रत्याशियों की संख्या बढ़ गई । उधर नगर पंचायत महुआ डाबरा में भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतरा । यदि चेयरमैन पद का आरक्षण परिवर्तित नहीं हुआ होता और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में होता तो चुनाव की तस्वीर कुछ और ही होती । चुनाव मैदान में एक ही वर्ग के आधा दर्जन प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने से उस वर्ग वोटों के ध्रुवीकरण होना स्वाभाविक है। इस लिए अभी कोई अंदाज नहीं लग पा रहा है कि ऊंट किस करवट बैठेगा । इस बार इस सीट पर मुस्लिम मतदाता के निर्णायक साबित होने का अंदाज लगाया जा रहा है । उधर यह भी कहां जा रहा है कि यह लोकल बॉडी का चुनाव है । इसमें पार्टी का टिकट कोई खास मायने नहीं रखता है । यह चुनाव प्रत्याशियों की छवि व वोटो के धुरवीकरण पर निर्भर करता है । इसी आधार पर प्रत्याशियों की हार- जीत होती है। इसी को लेकर इस बार नगर पंचायत महुआ डाबरा में चुनाव परिणाम अप्रत्याशित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । कुल मिलाकर नगर पंचायत महुआ डाबरा में चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा । भले ही चेयरमैन कोई भी बने।
चुनाव चिन्ह आवंटित होने के के बाद बढ़ी चुनावी हलचल
प्रत्याशियों के चुनाव आवंटित हो चुके हैं । प्रत्याशियों ने अपना डोर टू डोर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और उनकी चुनाव कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है । कुल मिलाकर चुनावी हलचल तेज हो गई है। नगर पंचायत महुआ डाबरा के अधिकांश प्रत्याशी अपने चुनाव कार्यालय नगर पंचायत के प्रमुख स्थान मंगल बाजार के आसपास खोलने की तैयारी कर रहे हैं ।