जसपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान: 315 बोर के तमंचे व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार,एक नाजायज़ चाकू के साथ धरा गया 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत अपराध करने व शौकिया तौर पर नाजायज तमंचे व चाकू रखने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जारही है । इसी अभियान के तहत दिनांक 21/08/25 को जसपुर , ऊसिंन बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सुशील कुमार द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मय पुलिस टीम के पतरामपुर फ़्लाई ओवर सड़क से शातिर वसीम भंडारी को नाजायज़ चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 4/25 A ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । पुलिस ने बताया कि वसीम पूर्व में भी चोरी व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमों में जेल जा चुका है ।
जसपुर सूत मिल पुलिस चौकी इंचार्ज इंद्र सिंह ढेला व बाजार चौकी इंचार्ज एसआई सुशील कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर बहादरपुर को जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर मोटरसाइकल UP21DA-7368 से जाने वाले अजय कुमार, दीपक कुमार को 315 बोर के तमंचे व एक-एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उनके खिलाफ कोतवाली जसपुर में  धारा 3/25 A ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
1-वसीम भंडारी पुत्र शाहिद निवासी अबूबकर मस्जिद के पास मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर, उम्र 25 वर्ष
2- अजय कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी भायपुर थाना ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
3- दीपक कुमार पुत्र नरेश सिंह निवासी भायपुर थाना ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष शामिल हैं ।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में :
एसएसआई जावेद मालिक ,एसआई इंद्र सिंह ढेला ,एस आई सुशील कुमार तथा ,कांस्टेबल अरुण कुमार ,कपिल ओली ,कुलदीप सिंह व होमगार्ड दीक्षित शामिल रहे ।