रामगंगा में डूबे जसपुर के दो सगे भाइयों में से बड़े भाई की लाश तीसरे दिन मिली, छोटे भाई की लाश की तलाश जारी

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी दो सगे भाईयों धर्मेंद्र सिंह व विजेंद्र पुत्र गण करन कश्यप 2 सितंबर 2025 को गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान रामगंगा नदी के भूतपुरी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के घाट पर डूब कर मौत हो गई थी। जिनमें से बड़े भाई धर्मेंद्र की लाश तीसरे दिन बृहस्पतिवार को मिल गई है । जबकि उसके छोटे भाई की लाश अभी नहीं मिल पाई । उसकी लाश की तलाश जारी है।