काशीपुर क्षेत्र के वयोवृद्ध कर्मठ बसपा सिपाही खुशीराम सिंह का निधन,बसपा कार्यकर्ताओं ने जताया गहरा शोक 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : खड़कपुर देवीपुरा,काशीपुर ,ऊधम सिंह नगर निवासी बहुजन समाज पार्टी के वयोवृद्ध कर्मठ सिपाही खुशीराम सिंह नेता जी का 10/9/2025 को आकस्मिक निधन हो गया । वे करीब 85 वर्ष थे । उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में अनेकों पदों पर रहकर पार्टी के लिए एक सच्चे व कर्मठ सिपाही के रूप में समर्पित भाव से कार्य किया । उनके निधन से बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा । विनोद कुमार गौतम जिला अध्यक्ष बसपा उधम सिंह नगर, मास्टर हरज्ञान सिंह विधानसभा अध्यक्ष काशीपुर, प्रेम सिंह विधानसभा प्रभारी काशीपुर, राजपाल सिंह विधानसभा प्रभारी काशीपुर,प्यारे लाल,करन सिंह भारती, विजयपाल सिंह आदि बसपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अंत्येष्टि में भाग ले कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।