जसपुर पुलिस द्वारा 73 पाउच कच्ची शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकान्त मिश्र निर्देशानुसार प्रभारी निरक्षक जसपुर राजेंद्र सिंह डांगी के नेतृत्व में एस आई इन्द्र सिंह ढेला व उनकी टीम द्वारा बहादरपुर गांव को जाने वाले  मार्ग पर मोटरसाईकिल संख्या UK18A-4007 दो लोगों को अवैध कच्ची शराब ले जाते गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से कच्ची शराब के 73 पाउच (करीब 25 लीटर) बरामद किए गए । पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया ।
गिरफ्तार युवकों में
1- मक्खन सिंह पुत्र बन्ता सिंह निवासी ग्राम कलियावाला थाना जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष
2-रमेश सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कलियावाला थाना जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष शामिल हैं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई पुलिस चौकी सूत मिल प्रभारी एस आई इन्द्र सिंह ढेला,हेड कांस्टेबल गणेश राम व कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।