-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर जसपुर क्षेत्र की नगर पंचायत महुआ डाबरा का 20 वर्षीय युवक जाहिद हुसैन पुत्र सईद अहमद
अपने बड़े भाई शाहिद हुसैन के पास बेंगलुरु जा रहा था । जिसके दौरान लापता हो गया । लापता हुए इस युवक का 10 वें दिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। जिससे उसके परिजन व सगे संबंधी अत्यधिक चितित हैं । परिजनों ने बताया कि जाहिद विगत 10 सितंबर को घर से रवाना हुआ था ।
उन्होंने घटना के संबंध में जसपुर कोतवाली में तहरीर दी है ।
अपने बड़े भाई शाहिद हुसैन के पास बेंगलुरु जा रहा था । जिसके दौरान लापता हो गया । लापता हुए इस युवक का 10 वें दिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। जिससे उसके परिजन व सगे संबंधी अत्यधिक चितित हैं । परिजनों ने बताया कि जाहिद विगत 10 सितंबर को घर से रवाना हुआ था ।
उन्होंने घटना के संबंध में जसपुर कोतवाली में तहरीर दी है ।