आखिर कौन करेगा सड़कों पर रहने वाले बेचारे इन बेजुबान लावारिसों का इलाज,भगवान ही मालिक है इनका 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : खुले आसमान के नीचे सड़कों पर रहने वाले बेजुबान लावारिस पशु गौवंशी, कुत्ते-बिल्लियां व बंदर आए बीमार होते रहते हैं । कभी-कभी बीमार होने पर इनकी हालत काफी बिगड़ जाती है । लेकिन बेचारे ये बेजुबान अपनी विपदा कहें तो किसे कहें । वे भूखे-प्यासे बीमार हालत में अपनी असहनीय पीड़ा को झेलते रहते हैं और जब बीमारी गहरा जाती है ।  तो पीड़ा बर्दाश्त से बाहर हो जाती है और बेचारे तड़प-तड़प कर दम तोड़ देते हैं । कुल मिलाकर उनका जीवन राम भरोसे ही चलता है । पशु चिकित्सा विभाग को चाहिए कि लावारिस बीमार पशुओं को चिन्हित कर उनका उपचार करना चाहिए, ताकि उनका जीवन सुरक्षित रह सके । यह लावारिस बीमार कुत्ता उत्तराखण्ड जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर की सड़कों पर दिखाई दिया । जो खुजली से बुरी तरह से पीड़ित है और बेचारा बिना ईलाज के ही घूम रहा है ।