-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जनपथ ऊधम सिंह नगर जसपुर क्षेत्र में हाईवे बाईपास के पतरामपुर मार्ग स्थित जमनी वाला (मेघा वाला) फ्लाईओवर के पास 14 अक्टूबर को देर रात एक मोटरसाइकिल खड्ड में जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।काशीपुर से लौट रहे जसपुर युवा भारतीय किसान के ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि वे 14 अक्टूबर को देर रात अपने परिवार के साथ देर रात काशीपुर से जसपुर की ओर आ रहे थे तो उन्हें गड्ढे में एक बाइक पड़ी दिखाई दी। जब उन्होंने अपनी गाड़ी से उतारकर कर देखा तो मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल था । जिसे देख कर उन्होंने एंबुलेंस को बुलाकर घायल को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । घर मोटरसाइकिल का नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया । एन एच ए आई को घटना की सूचना दे दी गई । उन्होंने बताया कि हाईवे प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है । रोड रिपेयर का काम चल रहा है ,लेकिन रात में लाइट उचित व्यवस्था नहीं थी। इसी के कारण यह मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुई।