जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहान के मास्टर सईद का निधन  

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी छीपी वेलफेयर सोसायटी,जसपुर के नायाब सेक्रेटरी मुबीन अहमद के पिता मास्टर सईद अहमद का निधन हो गया । उनके निधन पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल,पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट,मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी के सदर हाजी नफीस अहमद व अन्य पदाधिकारियों आदि लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया ।