-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा वारंटियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है । अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह के आदेशानुसार कल दिनांक 31/10/25 को जसपुर,ऊसिंन कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जसपुर न्यायालय द्वारा अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT में जारी वारंट के आधार पर वारण्टी इरफान पुत्र मोहम्मद इस्तकार निवासी नहर पार जसपुर, ऊसिंन व अन्तर्गत धारा 60 EX ACT में जारी वारण्ट के आधार पर वारण्टी तरुण कुमार पुत्र बृजेश सिंह निवासी मोहल्ला मंशा पट्टी जसपुर, ऊसिंन को घर से गिरफ्तार कर लिया गया और संबंधित न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस टीम में एसआई इंद्र सिंह ,
हेड कांस्टेबल गणेश राम व
कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।
