जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 20 नवंबर को,दावेदार जुटे जोड़ तोड़ में, नींद हराम

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड:  जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ,जसपुर के लिए चुने गए 11 संचालकों व शान द्वारा नामित एक संचालक सहित कुल 12 संचालकों द्वारा 19 नवंबर 2025 को समिति समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा । समिति का अध्यक्ष पद महिला आरक्षित पद है । समिति के अध्यक्ष के दावेदार अध्यक्ष बनने के लिए काफी जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं । वे नव निर्वाचित संचालकों को तरह-तरह प्रलोभन देकर उन्हें रि‌झाने में जुटे हुए हैं । जब से समिति के संचालकों का चुनाव हुआ है,तभी से दावेदार अपनी अपनी गोटियां फिट करने में जुट गए । इस चक्कर में उनकी नींद तक की हराम हो गई ।