-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति के कुल 11 संचालक चुने गए। जिनमें से 8 संचालक निर्विरोध चुने गए।

जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति, जसपुर की तीन सीटों पर लिए तीन सीट मेघावाला, पतरामपुर व महुआ डाबरा सीट पर संचालकों का मतदान के माध्यम से तथा अन्य 8ऐ सीटों पर संचालक निर्विरोध चुने गए । कल 11 डायरेक्टर चुने गए और एक संचालक शासन द्वारा नामित किया जाएगा ।