सड़क पर नशे की हालत में पड़े मिले जसपुर के एक अज्ञात व्यक्ति की अस्पताल में मौत, खेड़ा रोड निवासी 55 वर्षीय सलीम के रूप में हुई शिनाख्त

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर-कलिया वाला रोड नशे की हालत में पड़े व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02/12/25 को एक व्यक्ति जसपुर,ऊसिंन कोतवाली अंतर्गत जसपुर-कालिया वाला मार्ग पर नशे की हालत में पड़ा हुआ मिला । सूचना मिलने पर जसपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल जसपुर भेजा गया । जहां उसकी  की मृत्यु हो गई है । मृतक की शिनाख्त पप्पू कॉलोनी खेड़ा रोड, जसपुर (ऊसिंन) निवासी 55 वर्षीय सलीम पुत्र अब्दुल सलाम के रुप में की गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया बताया कि उक्त व्यक्ति शराब पीने का आदी था ।