जसपुर में घरेलू विवाद में बहू ने सास को पीट कर घायल कर दिया

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: एक महिला ने अपनी सास को पीट दिया । जिससे सास गंभीर रूप से घायल हो गई ।
जसपुर कोतवाली अंतर्गत अफजलगढ़ रोड निकट स्वागत मंडप निवासी निर्मल सिंह पुत्र छज्जू सिंह ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि 4 दिसंबर 2025 को प्रातः करीब 9:30 बजे उनकी पुत्रवधू ने उनके कमरे का सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया ।  उनकी पत्नी ब्रह्मवज्ञती देवी ने सामान फेंकने का विरोध किया तो पुत्रवधू ने ब्रह्मवती देवी के साथ मारपीट की । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । जब पड़ोसी ब्रह्मवती को बचाने पहुंचे तो तो उसने परिवार को झूठे केस में फसाने और पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें व उनकी पत्नी को जान से करने की धमकी दी । उन्होंने मांग की है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ।