उत्तराखण्ड: सैनी महासभा ऊधम सिंह द्वारा 25 दिसंबर 2025 को काशीपुर में महाराजा शूर सैनी स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा । इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे काशीपुर किला बाजार से किया जायेगा । शोभा यात्रा काशीपुर मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक (छततरी चौराहा), नई सब्जी मंडी होते हुए मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी,काशीपुर स्थित सैनी महासभा भवन पर संपन्न होगी ।