~सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर ऊधम सिंह नगर में निकाय चुनाव हेतु 23 जनवरी 2025 को मतदान हो रहा है। मतदान शुरू होने पर उत्तराखण्ड के प्रमुख नगर जसपुर में खासी ठंड के बावजूद मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया ।
मतदान शुरू होते ही मतदाता बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई और कतारें लग गईं। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए हर मतदान केंद्र पर पुलिस मुस्तैद देखी गई । मतदान के दौरान मतदान केंद्रों के बाहर सड़कों पर चेयरमैन व सभासद प्रत्याशियों के बस्तों पर उनके समर्थक व कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां बनाते देखे गए। चेयरमैन व सभासद प्रत्याशी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग व मतदान केदो का दौरा करते देखे गए। चेयरमैन व सभासद के विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशियों को फायदा पहुंचाने के लिए तरह-तरह की अफवाहें उड़ाने में पीछे नहीं रहे । मतदान केंद्रों के बाहर सड़कों पर मतदाताओं की काफी भीड़ रही ।
जिससे जिससे सड़कों पर काफी रौनक दिखाई दी। कई जगह मतदाता सूची में गड़बड़ी देखी गई । मतदाता सूचियां से कुछ मतदाताओं के नाम गायब पाए गए । जिससे मतदाता काफी परेशान देखे गए । ऐसे मतदाता मतदाता सूचियां से गायब मतदाता सूची में अपने नाम ढुंढ़वाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे और मतदाता सूची में नाम न मिलने पर बिना मतदान का प्रयोग किए बिना मायूस होकर अपने घरों को लौट गए । 
वृद्धों में भी देखा गया मतदान के प्रति उत्साह वृद्ध मतदाताओं में भी मतदान के प्रति खासी रुचि देखी गई । वे चलने-फिरने में सक्षम न होने के बावजूद अपने परिजनों के सहारे मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।