-सुशील चौहान
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के थाना रेहड़, बिजनौर क्षेत्र के बादीगढ़ चौराहा- को
कल्लूवाला राजमार्ग पर पांच बढ़ों के निकट एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जबर्दस्त रूप से टकरा गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव रानी नांगल
निवासी (32 वर्षीय) मंजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह सोमवार को अपने चचेरे बहनोई (40 वर्षीय) बलविंदर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह निवासी गांव लालपुरी की स्विफ्ट कार से अपनी (28 वर्षीय) पत्नी दलवीर कौर, 60 वर्षीय चाची स्वर्ण कौर पत्नी मोहन सिंह एवं 27 वर्षीय चचेरे भाई मंजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव रानी नांगल के साथ समीपवर्ती अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खरेल्लापुर में अपनी
फुफेरी बहन की में गए थे। सोमवार देर रात बलविंदर सिंह की स्विफ्ट कार से सभी लोग अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खरेल्लापुर से अपने गांव रानी नांगल वापस जा रहे थे, तभी सोमवार रात लगभग 11 बजे उनकी स्विफ्ट कार बादीगढ चौराहा-कल्लूवाला राजमार्ग पर पांच बढ़ों नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिसमें मनजीत सिंह 32 वर्ष निवासी गांव रानी नांगल और उनके चचेरे बहनोई बलविंदर सिंह 40 वर्ष निवासी गांव लालपुरी थाना रेहड़ की मौत हो गई। जबकि तीन लोग मनजीत सिंह की पत्नी दलबीर कौर 28 वर्ष, मनजीत सिंह का चचेरा भाई मनजीत सिंह 27 वर्ष पुत्र मोहन सिंह और चाची स्वर्ण कौर 60 वर्ष पत्नी मोहन सिंह निवासी गांव रानी नांगल गंभीर घायल हो गए। पीछे से दूसरी कार से आ रहे अन्य स्वजनों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। 108 एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से स्वजन उन्हें काशीपुर ले गए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने बताया कि मृतक मनजीत सिंह के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया जबकि गांव लालपुरी निवासी मृतक बलविंदर सिंह के परिजनों ने पंचायतनामे की कार्रवाई से पूर्व ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक मनजीत सिंह अपने पीछे पत्नी दलवीर कौर, 16 वर्षीय पुत्री जशनदीप कौर एवं 14 वर्षीय पुत्र प्रभजोत सिंह तथा मृतक बलविंदर सिंह अपने पीछे पत्नी परमजीत कौर व अन्य स्वजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है। इस दुर्घटना में हुई दो लोगों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव रानी नांगल एवं व गांव लालपुरी तथा आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।