– सुशील चौहान
उत्तराखंड: 24 फरवरी को 2025 को उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी सहकारी समिति जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति की 5 सीटों पर डायरेक्टर पदों के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी वरिष्ठ उद्यान अधिकारी शंकर लाल कोहली की देख रेख में जसपुर के पंडित पूर्णानंद तिवारी बालिका वर्ग इंटर कॉलेज में मतदान कराया गया । मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की गई । मतगणना के आधार पर जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति की जसपुर (नगर) सीट पर भागेश देवी, पतरामपुर सीट पर चरनजीत कौर, महुआ डाबरा सीट पर धर्मेंद्र प्रताप वत्सल, मुरली वाला सीट पर जयप्रकाश सिंह व मेघा वाला सीट पर कुलवंत सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया ।
तालव पुर सीट पर किरन वाला, रामनगर सीट पर अंकित कुमार, कलिया वाला सीट पर मदन सिंह, हल्दुआ सीट पर दीदार सिंह, भगवंतपुर सीट पर मुन्नी देवी व मंडुवा खेड़ा सीट पर हरविंदर सिंह को निर्विरोध डायरेक्टर चुना गया ।