-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर के दो शिव भक्त मोटरसाइकिल से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार जसपुर, ऊधम सिंह नगर के काली मंदिर के पुजारी निवासी शिवाकांत पांडेय व जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह निवासी एवं आई सी एजेंट धर्मेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी 2025 को मोटरसाइकिल से गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे, तभी गांव हबीब वाला के पास एक पैदल व्यक्ति को बचाने के चक्कर में उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई। उन्हें तत्काल उपचार हेतु धामपुर के किसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके बाद उन्हें उपचार हेतु काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया । वहां से काली मंदिर के पुजारी शिवाकांत पांडेय को उनके परिजनों द्वारा उनके पैतृक आवास चित्रकूट ले जाया गया है ।