-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
4 मार्च 2025 को सुबह करीब 07:00 बजे कार UK06BJ5591 (टाटा पंच) बिजनौर की ओर से रुद्रपुर की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार (ओवर स्पीड) होने के कारण के कारण कार अनियंत्रित हो गई और उसने जसपुर-पतरामपुर मार्ग पर पतरामपुर फ्लाई ओवर के पास दो मोटरसाइकिलों को पीछे से जबरदस्त टक्कर मर दी । जिससे प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर UK06BF7591 के चालक बलदेव सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मनोरथरपुर, पतरामपुर, जसपुर (उम्र 45 वर्ष ) तथा सीटी 100 मोटरसाइकिल नंबर UK18H4522 के चालक विक्रम सिंह पुत्र रामकिशन सिंह निवासी बगीची, जसपुर (उम्र 45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाली के एस एस आई जावेद मालिक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे । स्थानीय लोगों मदद से एम्बुलेंस 108 के माध्यम से घायलों को तत्काल उपचार हेतु जसपुर सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । जिन्हें उपचार हेतु काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान मोटरसाइकिल चालक विक्रम की मृत्यु हो गई । मृतक विक्रम सिंह के शव को पंचायतनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । घायल बलदेव सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है । उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से सूत मिल पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करा दिया गया है ।
Post Views: 690