नवनियुक्त काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल का जगह-जगह गर्म जोशी से स्वागत 

– सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर जिला अध्यक्ष बनने के बाद मनोज पाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व जिला चुनाव अधिकारी राजेश बिष्ट ने 10 मार्च को काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा व कर्मठ भाजपा नेता मनोज पाल को भारतीय जनता पार्टी का काशीपुर जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की । जिला अध्यक्ष बनने के बाद वे अपने गृह क्षेत्र जसपुर के लिए रवाना हुए । जिसके दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुंडा चौराहे पर उनका भव्य स्वागत किया। जसपुर पहुंचने पर उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उसके बाद  भाजपा नेता डॉक्टर एमपी सिंह के आवास पर नवनियुक्त काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी गई । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहान,डॉक्टर एमपी सिंह, खड़क सिंह चौहान, कमल चौहान, महेश प्रजापति, अशोक खन्ना, गुरताज भुल्लर, रंजीत बेहगल, दयाराम शर्मा, मास्टर भूदेव सिंह चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । उसके बाद उनके गृहनगर नगर पंचायत महुआ डाबरा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । वहीं से वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी  व भाजपा पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त करने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो गए । जिसके दौरान धर्मपुर चौराहे पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।