जसपुर पुलिस का धर पकड़ अभियान: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 7 लोग गिरफ्तार

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर सामाजिक माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जसपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी कर सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले लोगों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेशानुसार 25 मार्च 2025 को जसपुर पुलिस की टीम द्वारा सायंकालीन गस्त के दौरान हाइवे के किनारे, सड़क पुलिया आदि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर सामाजिक माहौल खराब करने वाले 7 शराबियों को निरुद्ध कर थाने में लाकर उनके परिवारजनों व परिचित लोगो को बुलाकर भविष्य में पुनः गलती न करने की हिदायत देकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा 81 पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ा दिया गया।