उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव दादू वाला व गोरा फॉर्म के पास स्थित मां हिडम्बा देवी के ऐतिहासिक मंदिर पर 25 दिसंबर 2024 को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया । उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं ने भी मां हिडम्बा देवी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी व मेले का आनंद लिया । मंदिर में प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं लंबी कतार लगी रही । मंदिर पर लगे मेले में भी लोगों की भारी भीड़ रही । गौरतलब है कि हिडम्बा देवी का यह ऐतिहासिक मंदिर महाभारत काल के इतिहास को समेटे हुए है। इस मंदिर पर हर वर्ष 25 दिसंबर को मेला लगता है ।