थाना कुंडा क्षेत्र के 4 किसानों की मोटरें चोरी,किसानों में भारी रोष

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: थाना कुंडा क्षेत्र के 3 गांवों के 4 किसानों के खेतों से सिंचाई की मोटरें चोरी हो गईं। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के जनपद उधम सिंह नगर के थाना कुंडा   क्षेत्र अंतर्गत गांव दादूवाला, हल्दुआ व गोरा फर्म के चार किसानों के खेतों पर फसलों की सिंचाई हेतु रखीं बिजली की मोटरें चोरी हो गईं। जिन किसानों की मोटर चोरी हुई हैं । उनमें गांव हल्दुआ निवासी बलजीत सिंह पुत्र जोगेन्दर सिंह, गोरा फॉर्म निवासी प्रमोद कुमार त्यागी पुत्र मदनपाल त्यागी, गांव दादू वाला निवासी रेशम सिंह व उसके भाई कक्का सिंह पुत्र कपूर सिंह तथा गांव दादू वाला निवासी सतनाम सिंह पुत्र दर्शन सिंह शामिल हैं। बलजीत सिंह की मोटर 5 हॉर्स पावर तथा अन्य किसानों की मोटरें 7-7 हॉर्स पावर की हैं । उक्त जानकारी देते हुए पीड़ित किसान बलजीत सिंह ने बताया कि यह घटना 24 मार्च की रात्रि की है । उन्होंने घटना की तहरीर थाना कुंडा की शिवराजपुर पट्टी चौकी में दे दी है । मोटर चोरी की घटनाओं से संबंधित किसानों में भारी रोष व्याप्त है । उन्होंने मांग की है कि उनकी मोटरों का शीघ्र पता लगाया जाए ।