स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया अल्ट्रासाऊंड सेंटरों का निरीक्षण, पाई गईं कमियां, चालकों को दिए गए नोटिस, कमियां दूर करने को दिया गया एक सप्ताह का समय, पिछले दिनों सील की गई खुशी पैथोलॉजी लैब की की गई जांच,‌ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को दिए लैब संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाऊंड सेंटरो का निरीक्षण कया । जिसके दौरान कुछ सेन्टरों पर अभिलेखों में कमियां पाई गई । जिस पर संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस देकर कमियां दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया ।
1 मार्च 2025 को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी की टीम ने जसपुर के अल्ट्रासाउंड सेंटरो का निरीक्षण किया । निरीक्षण टीम में जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा धीरेन्द्र मोहन गहलोत एवं तहसीलदार शुभांगिनी, डॉक्टर आशु सिंघल, प्रदीप मेहर गोपाल आर्य राजेश्वर शामिल रहे । निरीक्षण टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटरो के अभिलेखों में कुछ कमियां पाई गयीं। संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को नोटिस दिया गये और उन्हें कमियां ठीक करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। इसके अलावा निरीक्षण टीम ने 19/3/25 को शिक्षक के दौरान कमियां पाए जाने पर सील की गई ख़ुशी पैथोलॉजी लैब की अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन से सम्बंधित जांच भी की तथा सम्बन्ध मामले में लैब संचालक के खिलाफ कराई गई  FIR पर के संबंध में प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल से वार्ता की गयी। उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक जसपुर को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।